scorecardresearch
 

UP: सुहागरात से पहले लुटेरी दुल्हन ने किया बड़ा खेल, परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर हुई फरार

कन्नौज के हनुमंत खेड़ा गांव में शादी के बाद सुहागरात से पहले ही नवविवाहित दुल्हन अपने परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गई. उसने करीब दो लाख रुपये की नगदी और जेवर लेकर भागने की कोशिश की. ग्रामीणों ने उसकी मौसी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हुई दुल्हन
परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हुई दुल्हन

जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जिसने शादी की रात ही अपने पति और पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गई. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

हनुमंत खेड़ा निवासी गोविंद उर्फ नीलू ने सोमवार को हरदोई की पूजा के साथ सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का वादा किया, लेकिन यह सपना सुबह होते ही टूट गया. नवविवाहित दुल्हन ने शादी की रात ही पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर करीब दो लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई.

लुटेरी दुल्हन परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार

मौसी भी साजिश में थी शामिललड़की के साथ आई उसकी मौसी गुड़िया भी इस योजना में शामिल थी. उसने गोविंद के परिवार को भरोसा दिलाया था कि वह भी गांव में शादी करके घर बसा लेगी. रात करीब 11 बजे पूजा ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया. खाना खाते ही गोविंद, अंजू, मंजू, शिवानी, निशी, जयचंद और राम नंदिनी बेहोश हो गए.

गांववालों ने मौसी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Advertisement

सुबह होते ही जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने दुल्हन और उसकी मौसी की तलाश शुरू कर दी. गांव से 2 किलोमीटर दूर सड़क किनारे खेत में नशे की हालत में मौसी को पकड़ लिया गया, जबकि दुल्हन फरार हो गई थी. पुलिस के पहुंचते ही लुटेरी दुल्हन भी अचानक सामने आ गई और उसे कोतवाली ले जाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement