उत्तर प्रदेश के आगरा और मथुरा के बीच रेलवे रूट पर बीती रात अराजक तत्वों ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को चुनौती दे डाली. तीन अलग-अलग ट्रेनों पर पत्थरबाजी की गई, जिसमें दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. हमलों का मकसद यात्रियों से मोबाइल लूटना था. घटना के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
तीन ट्रेनों को बनाया निशाना
पहली घटना रात 12 बजे हुई, जब मुंबई-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (22210) पर मथुरा जंक्शन से कुछ दूरी पर पथराव किया गया. ट्रेन की ब्रेक वैन का शीशा टूट गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. दूसरी घटना कोटा-पटना एक्सप्रेस (13240) पर करीब ढाई बजे हुई, जिसमें जनरल कोच में सवार आगरा निवासी दिनेश नामक यात्री को सिर पर गंभीर चोट आई. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें: UP: वंदे भारत ट्रेन पर बदमाशों ने फेंके पत्थर, 4 खिड़कियों के शीशे चकनाचूर
वहीं, तीसरी घटना में श्रीगंगानगर-हज़ूर साहिब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12486) को निशाना बनाया गया. इस हमले में यात्री रवि अहिरवार की आंख के ऊपर चोट लगी और उसका मोबाइल भी लूट लिया गया.
लूट की नीयत से करते थे हमला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों को निशाना बनाते थे. पत्थर मारकर जैसे ही यात्री चौंकता और मोबाइल गिरता, आरोपी उसे उठाकर भाग जाते. जीआरपी व आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग है. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

गिरफ्तारी और जांच
हिरासत में लिए गए युवक अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं, जिनमें जय पुत्र मुन्ना और एक किशोर है. इनके पास से चोरी किया गया एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. तीसरा एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
घटना के बाद उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल ने रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के साथ मिलकर ट्रेनों और रेलवे ट्रैक पर निगरानी और गश्त बढ़ा दी है. पुलिस संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है और पहले से चिन्हित संवेदनशील गांवों में चौपाल के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
जीआरपी एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ अराजक तत्व मोबाइल चोरी के इरादे से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों पर पत्थर फेंकते हैं. इससे न केवल यात्रियों को जान का खतरा होता है, बल्कि रेलवे संपत्ति को भी नुकसान होता है. हम लगातार चेकिंग कर रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.