उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी में डीजे बजने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और एक दूसरे पर पथराव करने लगे. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अलग-अलग समुदाय में विवाद होने के कारण मौके पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है.
जानकारी के मुताबिक थाना फलावदा के गांव रसूलपुर में सतीश के बेटे सचिन की शादी थी. रविवार की रात डीजे बजाए जाने को लेकर दो पक्षों के लोगों में विवाद के बाद मारपीट हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से मामले को रात में ही रफा-दफा करवा दिया. लेकिन सोमवार सुबह बारात रवाना होने के पथराव होने लगा. गांव की सड़कों पर ईंट-पत्थर फैल गए. इस घटना के दौरान दोनों पक्षों के महिला समेत कई लोग घायल हुए.
शादी में DJ बजने को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ व थाना प्रभारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और बारात को रवाना किया. घटना के संबंध में एक पक्ष ने थाने में डेढ़ दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने डीजे बंद कराने को लेकर पथराव करने तथा जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया.
पुलिस ने 18 नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
इस मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना फलोदी के रसूलपुर गांव में सतीश कुमार जाटव के बेटे सचिन की शादी थी और सचिन की बारात जा रही थी जिसमें डीजे बजाया जा रहा था और कुछ महिलाएं डांस कर रही थी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और बात मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गई. तहरीर में 18 नामजग लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.