scorecardresearch
 

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार और JCB चालक को कुचला... चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत

बांदा के परसौली गांव निवासी 30 वर्षीय मुकेश यादव अपने 20 वर्षीय भतीजे सुमित के साथ बाइक से कुल देवता की पूजा कर चित्रकूट से घर लौट रहा था. इसी बीच देर रात ओरन कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने चाचा-भतीजे को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. चाचा मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भतीजे सुमित की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार और जेसीबी चालक को कुचल दिया. इससे 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी 30 वर्षीय मुकेश यादव अपने 20 वर्षीय भतीजे सुमित के साथ बाइक से कुल देवता की पूजा कर चित्रकूट से घर लौट रहा था. इसी बीच देर रात ओरन कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने चाचा-भतीजे को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: यमुना एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट में चकनाचूर हो गई क्रेटा कार, 15 मिनट तक फंसी रहीं मां-बेटी, एयरबैग से बची जान

'चाचा-भतीजे की नहीं हुई थी शादी'

चाचा मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भतीजे सुमित की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक चाचा-भतीजा की शादी नहीं हुई थी. चाचा मुकेश के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. भतीजा सुमित गांव से बाहर रहकर मजदूरी करता था और दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. 

Advertisement

'JCB चालक को ट्रक ने कुचला'

वहीं, दूसरी घटना में बदौसा फतेहगंज रोड पर एक जेसीबी चालक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक चालक प्रदीप जेसीबी चलाकर अपना परिवार चलाता था. उसके दो छोटे बच्चे हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले में SHO ने कही ये बात

थाना प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. दूसरे को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ट्रक और आरोपी चालक का पता लगाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement