scorecardresearch
 

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर खींचतान के बाद सपा ने तय किया प्रत्याशी, राम शिरोमणि वर्मा होंगे उम्मीदवार

काफी खींचतान के बाद धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया. और राम शिरोमणि वर्मा को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया. धीरू सिंह का नामांकन खारिज होने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के भीतर गुटबाजी भी साफ नजर आने लगी है.

Advertisement
X

काफी ऊहापोह के बाद आखिरकार श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का पता चल ही गया. नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला प्रशासन ने राम शिरोमणि वर्मा को सपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी प्रत्याशी को लेकर पार्टी दो खेमो में बंटी नजर आ रही है. अधिकृत प्रत्याशी के सामने पार्टी में उठे मतभेद को दूर करने की चुनौती है.

बता दें कि श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने पहले बसपा से निष्कासित सांसद राम शिरोमणि वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था. राम शिरोमणि वर्मा अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर चुके थे. बीते रविवार के दोपहर बाद से अचानक पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु के सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई. रात भर धीरू सिंह के समर्थकों ने पटाखा फोड़ जश्न भी मनाया.

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. धीरू सिंह के नामांकन करने के तुरंत बाद राम शिरोमणि वर्मा भी सपा प्रत्याशी के रूप में दूसरा सेट नामांकन करने पहुँच गए और खुद को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बताते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया. साथ ही धीरू सिंह के प्रत्याशी निरस्तीकरण का एक पत्र भी दाखिल किया.

Advertisement

7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू की गई. इस बीच दोनों प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी अपनी दावेदारी पेश करने में लगे रहे. पार्टी नेतृत्व का रुख साफ न होने के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा. कुछ लोग राम शिरोमणि वर्मा को सपा का अधिकृत उम्मीदवार बता रहे हैं तो कुछ लोग धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को.

काफी खींचतान के बाद धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया. और राम शिरोमणि वर्मा को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया. धीरू सिंह का नामांकन खारिज होने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के भीतर गुटबाजी भी साफ नजर आने लगी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement