scorecardresearch
 

UP: 'तुम लोग कट कर ही बाज आओगे...', जल्दी सामान मांगने पर बच्चे को दुकानदार की धमकी!

पीड़ित बच्चे ने पुलिस को बताया कि वो अपने दादा के लिए चेन लेने राम चौराहे पर मौजूद एक दुकान पर गया था. दुकान पर पहले से ही कुछ ग्राहक मौजूद थे. कुछ देर बाद बच्चे ने दुकानदार से कहा कि अंकल मेरा सामान जल्दी दिलवा दीजिए. इस पर दुकानदार दानिश ने कहा कि तुम हिंदू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो कट के ही बाज आओगे.

Advertisement
X
दुकानदार ने बच्चे से की बदसलूकी
दुकानदार ने बच्चे से की बदसलूकी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक 9 साल के बच्चे के साथ बदसलूकी की मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दादा के लिए दुकान पर सामान लेने गया था. बच्चे ने दुकानदार से कहा कि अंकल सामान जल्दी दे दीजिए देर हो रही है. इस पर दानिश नाम के दुकानदार ने बच्चे से कहा कि तुम हिंदू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो कट के ही बाज आओगे. इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है. 

पीड़ित बच्चे ने पुलिस को बताया कि वो अपने दादा के लिए चेन लेने राम चौराहे पर मौजूद एक दुकान पर गया था. दुकान पर पहले से ही कुछ ग्राहक मौजूद थे. कुछ देर बाद बच्चे ने दुकानदार से कहा कि अंकल मेरा सामान जल्दी दिलवा दीजिए. इस पर दुकानदार दानिश ने कहा कि तुम हिंदू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो कट के ही बाज आओगे.

दुकानदार ने 9 से साल के बच्चे से की बदसलूकी

घर पहुंचकर उसने परिजनों ने बच्चे की पूरी बात बताई. फिर सभी ने थाने में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. घटना की सूचना मिलते ही हिंदू समाज के संगठन के लोग भी कोटवारी शहर थाने पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. परिवार और हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि इस तरह की बात कहकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की

इस मामले पर थाने के SHO ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, नियमानुसार ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दुकानदार दानिश को हिरासत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement