scorecardresearch
 

Shahjahanpur: गुरुकुल महाविद्यालय में नाबालिग स्टूडेंट की हत्या, 18 साल का छात्र निकला 'कातिल', इसलिए वारदात को दिया था अंजाम

शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक, 13 वर्षीय छात्र का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही विद्यालय के दूसरे लड़के ने किया था. हत्यारोपी 18 साल का है. मृतक से उसका यज्ञ शाला के पास लेटने को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement
X
शाहजहांपुर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी छात्र (Photo: Screengrab)
शाहजहांपुर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी छात्र (Photo: Screengrab)

यूपी के शाहजहांपुर में बीते दिनों गुरुकुल महाविद्यालय में हुई एक नाबालिग छात्र की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक, 13 वर्षीय छात्र का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही विद्यालय के दूसरे लड़के ने किया था. हत्यारोपी 18 साल का है. मृतक से उसका यज्ञ शाला के पास लेटने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में उसने छात्र को मौत के घाट उतार दिया, फिर बचने के लिए सभी को गुमराह किया. 

दरअसल, थाना तिलहर के रुद्रपुर में बने गुरुकुल महाविद्यालय में 8 जुलाई की सुबह कक्षा-6 में पढ़ने वाले 13 साल के अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह कन्नौज का रहने वाला था. पहले तो लोगों को ये सामान्य मौत लगी. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का रुख हत्या की तरफ मुड़ गया. 

अनुराग गुरुकुल परिसर में बने एक यज्ञ हाल के पास मृत मिला था. शुरुआती दौर में गुरुकुल के शिक्षक इसे ब्रेन हेमरेज से हुई मौत बता रहे थे. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग की सिर की हड्डी दो जगह से टूटी पाई गई थी. इसके अलावा शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान भी थे. जिसने पूरी घटना को हत्या की तरफ मोड़ दिया था. 

फिलहाल, घटना के 5 दिन बाद पुलिस ने आरोपी छात्र राम लखन को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी छात्र का पढ़ाई-लिखाई में कम और खेलकूद के कार्यक्रमों में ज्यादा मन लगता था. कुछ दिन पहले यज्ञ शाला के पास लेटने को लेकर उसका अनुराग के साथ विवाद हुआ था. ये विवाद तीन-चार बार पहले भी हो चुका था.लेकिन इस बार राम लखन ने अनुराग को लात-घूसों से पीट-पीटकर मार डाला. साथ ही दूसरे छात्रों को धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा. 

Advertisement

मामले में शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि 8 जुलाई को गुरुकुल विद्यालय में एक छात्र की मृत्यु होने की खबर मिली थी. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की गई. इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि छात्र के सिर पर चोट थी, अन्य जगहों पर भी चोटें थीं. जिसके बाद मृतक के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया. 

थाना तिलहर के साथ पुलिस की कई अन्य टीमें बनाकर केस की विवेचना शुरू की गई. एसओजी और सर्विलांस टीम भी लगाई गई. तमाम सबूतों और गवाहों से पता चला कि मृतक के विद्यालय में पढ़ रहा छात्र राम लखन ही उसका 'कातिल' है. उसने हाथ-पैरों से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने स्वयं को बेगुनाह बताया था.

इस केस में टेक्निकल इनपुट लेकर सीसीटीवी फुटेज देखकर साइंटिफिक तरीकों से पूछताछ की गई. जिसमें राम लखन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. घटना करते समय उसके लोअर पर खून के धब्बे लग गए थे. उस लोअर को बरामद कर लिया गया है. साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement