
यूपी के हमीरपुर जिले में बीते दिन धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया था. जहां नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने ना सिर्फ मुस्लिम धर्म अपनाया बल्कि मुस्लिम महिला से चोरी-छिपे दूसरी शादी भी कर ली थी. अब इस मामले में नायब तहसीलदार, उसकी नई मुस्लिम पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि इस मामले ने तब तूल पकड़ा था जब नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की नमाज पढ़ते फोटो वायरल हुई थी. जिसपर अब पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि, नायब तहसीलदार की पहली पत्नी ने भी दूसरी शादी करने के आरोप में आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
धर्म परिवर्तन का यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे का है, जहां बीते दिन मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए फोटो वायरल हुई थी. तब से ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ था और पुलिस जांच में जुटी थी. अब पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस देर रात नामजद दो लोगों को हिरासत में ले लिया था. वहीं, नायब तहसीलदार की पहली पत्नी की तरफ से आशीष गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पहली पत्नी ने लगाए ये आरोप
मोहमद यूसुफ बने नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि आशीष गुप्ता पिछले चार महीनों से घर नहीं आए है और वो फोन पर बात भी नहीं करते हैं. अपने को बिजी बता कर बात करने से कतराते हैं. उनका एक महिला से अवैध संबंध चल रहा है और उन्होंने बिना तलाक दिए मुस्लिम महिला से निकाह कर लिया है. जिसकी जानकारी उन्हें सोशल मीडिया से मिली है.
हमीरपुर एसपी ने क्या बताया?
पूरे मामले में हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने आशीष और चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें नायब तहसीलदार पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने और मौदहा कस्बे में मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक उर्फ बाबू आढ़ती सहित चार अन्य के खिलाफ धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराने का आरोप लगाया है.

एसपी ने बताया कि सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. दो नामजद पुलिस हिरासत में हैं. जबकि, नायब तहसीलदार द्वारा दूसरी शादी करने के साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं.
मस्जिद के मौलवी ने बताई ये बात
वहीं, मस्जिद के मुअज्जिन (अज़ान देने वाला) मुहम्मद मुस्ताक ने बताया, एक अज्ञात शख्स लगातार नमाज़ पढ़ने आ रहा था. उसने अपने आपको कानपुर का रहने वाला मोहम्मद युसुफ और मौदहा का नायब तहसीलदार बताया तो हमने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी. जिसकी जांच करने के लिए तहसीलदार आए थे. जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद तमाम लोगों के बयान दर्ज किए हैं और दस्तखत कराए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आशीष गुप्ता कानपुर का रहने वाला है. आशीष की शादी हो चुकी है और 2 बच्चे भी हैं. चर्चा इस बात की भी है कि आशीष ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह भी किया है. उसके बाद से ही यह काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज़ पढ़ने पहुंचने लगा था.