उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्कूल वैन की गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चौधरी चरण सिंह पब्लिक स्कूल के पांच बच्चे और वैन चालक घायल हो गए. दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया. एसडीएम ने स्कूल वाहनों की सुरक्षा जांच का आदेश दिया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद वैन चालक स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था. इस दौरान गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूल वैन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं.
ये भी पढ़ें- बाइक से जा रहे थे दो नाबालिग लड़के, तेज रफ्तार में खड़े ट्रैक्टर से टकराए, दोनों की दर्दनाक मौत
स्कूली वाहनों की भी जांच कराएंगे
इस दौरान एसडीएम निकिता शर्मा ने कहा कि इस मामले में हम आरटीओ के साथ-साथ स्कूली वाहनों की भी जांच कराएंगे, क्योंकि यह बच्चों (छात्रों) की सुरक्षा का मामला है. एसडीएम सदन निकिता शर्मा के अनुसार, सूचना मिली थी कि चौधरी चरण सिंह स्कूल के पास स्कूल वैन गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. सूचना मिली कि पांच बच्चों और वैन के ड्राइवर को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया.
आरटीओ और बीएसए के साथ चलाएंगे अभियान
इसके बाद दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगे रेफर कर दिया गया. बाकी बच्चों को उनके परिजन ले गए. बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. इसलिए हम आरटीओ और बीएसए के साथ मिलकर अभियान चलाएंगे. स्कूली वाहनों की जांच की जाएगी, क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है.