पुलिस चौकी के निर्माण को रोकने के लिए चौकी के भीतर जिंदा सांप छोड़ देने जैसी हैरान करने वाली हरकत को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुल्ला अरशद अब पुलिस की गिरफ्त में है. तीन साल से फरार चल रहे इस कुख्यात बदमाश को संभल की नखासा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के एक पुराने मामले में धर दबोचा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुल्ला अरशद पर हत्या, मादक पदार्थ तस्करी, सरकारी कार्य में बाधा, दंगे और भय पैदा करने जैसे 25 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
2022 में दीपा सराय इलाके में जब पुलिस चौकी निर्माण का काम शुरू हुआ था, तब अचानक पुलिस कर्मियों को चौकी के भीतर जिंदा सांप छोड़ने की घटना ने दहशत फैला दी थी. इस साजिश को किसी और ने नहीं, बल्कि संभल के कुख्यात अपराधी मुल्ला अरशद की थी. उसका मकसद था पुलिस बल को डराकर चौकी निर्माण रुकवाना और इलाके पर अपनी आपराधिक पकड़ बनाए रखना. उस समय आरोपी पुलिस की पकड़ से निकल गया था, लेकिन उसकी करतूत पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई थी.
बताया जा रहा है कि 24 नवंबर 2024 को संभल में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट पर आ गया था. हालात काबू में लाने के लिए 9 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई के निर्देश पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ दीपा सराय क्षेत्र के तीमारदास सराय में स्थित मुल्ला अरशद के ठिकाने पर दबिश दी.
हालांकि मुल्ला अरशद वहां से फरार हो चुका था, लेकिन उसके घर की तलाशी में पुलिस को स्मैक की 93 पुड़िया बरामद हुईं. आरोपी की पत्नी तरन्नुम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना से साफ था कि मुल्ला अरशद केवल दहशत फैलाने वाला बदमाश नहीं, बल्कि नशा तस्करी जैसे संगीन धंधों में भी गहराई से शामिल है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन वह लगातार फरार रहा. उसके खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी किए गए. कई महीनों तक निगरानी और खुफिया सूचना जुटाने के बाद आखिरकार नखासा थाना पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने उसे एक गुप्त स्थान से दबोच लिया और तुरंत मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया.
पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने बताया कि मुल्ला अरशद दीपा सराय इलाके का दुर्दांत अपराधी है. वर्ष 2022 में उसने पुलिस चौकी के निर्माण को रोकने के लिए सांप छोड़ा था. 2024 की हिंसा के बाद जब दबिश दी गई तो उसके घर से स्मैक मिली थी. तब से वह फरार चल रहा था. अब NDPS एक्ट में उसकी गिरफ्तारी हुई है. आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.