उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुस्लिम बहुल इलाके में 100 साल पुराना मंदिर मिला है. मंदिर को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये मंदिर कई सालों से है. सभी को पता है कि 1978 में जब दंगा हुआ था, तब से मंदिर मौजूद है. क्योंकि दंगे के बाद यहां से हिंदू छोड़कर चले गए थे.
खुदाई में मिला कुआं
संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि खुदाई में कुआं भी मिला है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा था, तभी इसकी जानकारी लगी. फिलहाल मंदिर की साफ सफाई की गई है और पूजा-पाठ किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'क्या बजरंग बली की मूर्ति रातोरात आ गई?', संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिलने पर बोले CM योगी
हिंदू परिवार करते थे पूजा-पाठ
मंदिर को लेकर स्थानीय मुस्लिम, शरिक और मोहम्मद सलमान ने बताया कि इलाके में कई हिन्दू परिवार रहते थे, तब वे पूजा-पाठ भी करते थे. धीरे-धीरे करके हिन्दू परिवार यहां से चला गया. जिसके बाद पूजा-पाठ बंद हो गई. आखिरी हिंदू परिवार साल 2012 में गया था. हालांकि यहां कोई डर वाली बात नहीं थी. हिंदू परिवार अपनी मर्जी से गया था.
100 साल पुराना है मंदिर
सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि प्रशासन को लोकल लोगों से मंदिर होने का इनपुट मिला था. जिसके बाद खुदाई की गई. यहां एक कुआं भी मिला है. मंदिर तो बहुत पुराना है, मेरे खयाल से 100 साल पुराना होगा. यह मंदिर 1978 के बाद से बंद था. क्योंकि हिंदू आबादी यहां से चली गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई छिपाने वाली बाद नहीं है. यहां से स्थानीय हिंदू लोग पलायन कर गए थे.
यह भी पढ़ें: संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला 46 साल से बंद मंदिर, DM ने कहा- 1000 साल है पुराना
कैसे मिली मंदिर की जानकारी?
इलाके में बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान मंदिर होने की जानकारी सामने आई थी. मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खुलासे हुए. लेकिन इसी दौरान शनिवार सुबह पुलिस तब हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर मिल गया जो कि सन 1978 का बताया जा रहा है.
मंदिर में हनुमान जी, शिवलिंग और नंदी
46 सालों से बंद पड़ा ये मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी स्थापित हैं. फिलहाल यहां डीएम और एसपी ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की है.