scorecardresearch
 

शिवपाल यादव ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के दिये संकेत, बोले- पार्टी जो कहेगी, उसका पालन करेंगे

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह खुद कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर पार्टी तय करेगी.

Advertisement
X
शिवपाल सिंह यादव. (File Photo)
शिवपाल सिंह यादव. (File Photo)

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने खुद के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि जो पार्टी कहेगी, उसका पालन करेंगे. बहुत जल्द पार्टी प्रत्याशी तय कर देगी. उन्होंने कहा कि सभी 80 सीटों पर सेकुलर दलों के साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे.

बता दें कि शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव आजमगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 9 वर्षों की उपलब्धियों पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी, बढ़ती महंगाई और रोजगार में फेल है. इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी 80 सीटों पर लड़ेगी. आजमगढ़ लोकसभा से जल्द ही चुनाव लड़ने की घोषणा पर फैसला होगा.

80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी 80 सीटों पर और सभी 75 जिलों में समाजवादी पार्टी अपना शिविर लगाएगी. संगठन को मजबूत करेंगे, ट्रेनिंग देंगे और सभी 80 सीटों पर सेकुलर पार्टियों को इकट्ठा करके चुनाव लड़कर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी सेकुलर पार्टियों को एक साथ जुटाकर संगठन को मजबूत करने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत हो चुकी है.

Advertisement

भाजपा पर जमकर बरसे शिवपाल सिंह

शिवपाल यादव एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे, साथ ही बढ़ती महंगाई और बिजली की समस्या को लेकर विरोध किया. शिवपाल ने यह भी कहा कि जल्द अपने चुनाव लड़ने का फैसला तय करेंगे. आजमगढ़ दौरे में शिवपाल यादव शहीद के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दी.

Advertisement
Advertisement