scorecardresearch
 

लखनऊ: अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा में सपा नेता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम

अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी के एक नेता की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. सपा नेता ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
साइकल यात्रा के दौरान बिगड़ी थी सपा नेता रवि भूषण राजन की तबीयत
साइकल यात्रा के दौरान बिगड़ी थी सपा नेता रवि भूषण राजन की तबीयत

अखिलेश यादव की अगुवाई में आज (30 अक्टूबर) समाजवादी पार्टी की तरफ से 'PDA साइकिल यात्रा' निकाली गई. लेकिन इस साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी के एक नेता की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. सपा नेता ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

मृतक सपा नेता का नाम रवि भूषण राजन यादव है. वो सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. इससे पहले केकेसी के पूर्व छात्र अध्यक्ष भी रहे हैं. रवि भूषण की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है. साइकिल यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें मेदांता में भर्ती कराया था. मगर इलाज के दौरान राजन का निधन हो गया. 

रवि भूषण राजन के निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. पार्टी के कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. बताया गया कि रवि भूषण भी अखिलेश की 'PDA साइकिल यात्रा' में शामिल हुए थे. तब वो एकदम ठीक-ठाक थे. लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. 

सपा की साइकिल रैली पर क्या बोले अखिलेश?

गौरतलब है कि, प्रदेश की सत्ता में बदलाव के लिए सपा की ओर से PDA यानी पिछड़ा, दलित और अगड़ा साइकिल यात्रा निकाली गई. इसे लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि PDA यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हैं. अखिलेश ने कहा कि जहां हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक- मुसलमान भाई की बात कर रहे हैं वहीं, PDA आधी आबादी और अगड़े समाज की भी बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये साइकिल यात्रा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोलने का काम करेगी. 

Advertisement

बकौल अखिलेश यादव- शायद देश में समाजवादियों की इकलौती यात्रा रही होगी जो 5 हजार किलोमीटर चल चुकी और कई हजार किलोमीटर और चलना है. उम्मीद है जिस संदेश को लेकर साइकिल यात्रा निकली है उसमें सफलता मिलेगी. 2024 में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक सीटें जीतेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement