scorecardresearch
 

यूपी: बुंदेलखंड की कई सीटों पर दौड़ी साइकिल, बीजेपी को झेलनी पड़ी हार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे लालू का कहना है कि भाजपा वालों को अहंकार ले डूबा. इन्होंने भगवान श्री राम को चैलेंज कर दिया था, जिस कारण अयोध्या भी हार गए और चित्रकूट भी हार गए. भाजपा वालों का घमंड तोड़ने के लिए हमारे प्रभु श्रीराम आए हैं. यदि हम सरकार में आए तो जो कहा है वो करेंगे.

Advertisement
X
सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल की जीत
सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल की जीत

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की सीटों पर सपा का कब्जा रहा, बीजेपी के आरके सिंह पटेल को सपा की कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल ने 71 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. वहीं बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी तीसरे नंबर पर रहे. आरके सिंह पटेल 2009 में सपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे और 2014 में बसपा में शामिल हुए

बता दें, शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी आगे रहे लेकिन बाद में सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी ने बढ़त बनाई और जीत दर्ज की. जानकारों का कहना है कि बसपा के ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने के कारण बीजेपी को भारी नुकसान हुआ. क्योंकि बांदा चित्रकूट लोकसभा 48 में सीट पर करीब 20 लाख वोटरों में सबसे ज्यादा ब्राह्मण और दलित हैं, जिनकी संख्या 3-3 लाख के करीब है. जो भी वोट बसपा को मिला उसी से भाजपा को नुकसान हुआ है. इसके अलावा कुर्मी यानी पटेल की संख्या यहां डेढ़ लाख के करीब है.

सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी की शानदार जीत

जीत के बाद सपा प्रत्याशी कृष्णा पटेल ने कहा कि उन पर जनता ने भरोसा जताया है. उस पर वो पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगी. यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक सपा प्रत्याशी को 406567 वोट मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल को 335357 वोट मिले, जबकि बसपा के मयंक द्विवेदी को 245745 वोट से संतोष करना पड़ा. करीब 13235 वोट नोटा में पड़े हैं. 71210 वोटों से सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. 2019 में भाजपा के आरके पटेल ने सपा को करीब 58 हजार वोटो से हराया था.

Advertisement

कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे लालू का कहना है कि भाजपा वालों को अहंकार ले डूबा. इन्होंने भगवान श्री राम को चैलेंज कर दिया था, जिस कारण अयोध्या भी हार गए और चित्रकूट भी हार गए. भाजपा वालों का घमंड तोड़ने के लिए हमारे प्रभु श्रीराम आए हैं. यदि हम सरकार में आए तो जो कहा है वो करेंगे, 10 किलो राशन भी देंगे, पैसे भी खटाखट देंगे.

जनता ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भरोसा जताया

वहीं, सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने सभी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा सत्ता के दबाव में भ्रष्टाचार सरकारी तंत्र गड़बड़ी नहीं कर पाया. जो अहंकार के बल में चुनाव लड़ रहे थे, उनके मुंह मे जनता ने तमाचा दिया है, जनता ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भरोसा जताया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement