उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से वाहन चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोर ने रेलवे कर्मचारी की ड्रेस पहनकर रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक चुरा ली. यह वारदात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक मैरिज होम के बाहर हुई, और चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
घटना 4 जून की है. पीड़ित राजकुमार अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट (गाड़ी संख्या UP 93 G 0949) लेकर मून गार्डन विवाह घर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. उसने बाइक को मैरिज हॉल के बाहर पार्क किया और समारोह में शामिल होने अंदर चला गया. कुछ ही देर बाद एक युवक, जो रेलवे ड्राइवर की तरह की ड्रेस पहने हुए था और पीठ पर पिट्ठू बैग लटका हुआ था, वहां पहुंचा. लोगों को भ्रम में डालने के लिए उसने रेलकर्मी जैसा दिखने वाला वेश धारण किया था.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर 40 सेकंड के भीतर बाइक का लॉक तोड़ता है और बड़ी ही सफाई से बाइक लेकर फरार हो जाता है. गार्ड भी युवक की वर्दी देखकर भ्रमित हो गया और उसे रेलवे स्टाफ समझ बैठा.
जब राजकुमार समारोह से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी. काफी तलाश और आस-पास पूछताछ करने के बाद जब उसे जानकारी नहीं मिली, तो उसने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज देखकर वह स्तब्ध रह गया. उसने तत्काल सीपरी बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है और उसकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी है.