एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच विवाद भले ही काफी दिनों से चल रहा हो, लेकिन विवाद का मामला कानूनी दायरे में पहले ज्योति मौर्य ही लेकर आईं. पहली शिकायत ज्योति मौर्य ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पति आलोक के खिलाफ दर्ज कराई थी. इस शिकायत में ज्योति ने आलोक के खिलाफ आईटी एक्ट 67C के तहत मोबाइल क्लोनिंग और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ज्योति ने 2 महीने पहले ये शिकायत धूमनगंज थाने में की थी, जिसकी जांच चल रही है.
वैसे आलोक मौर्य और एसडीएम ज्योति के बीच साल 2020 से मनीष दुबे को लेकर विवाद बताया जा रहा है, लेकिन इस विवाद को कानूनी दायरे में ज्योति मौर्य लेकर आईं. ज्योति ने 7 मई 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आलोक के खिलाफ आईटी एक्ट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. वहीं एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक धूमनगंज थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन ज्योति के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करा सके.
यह भी पढ़ेंः शादी, पढ़ाई और फिर बेवफाई... फुल फिल्मी है SDM ज्योति मौर्य और आलोक की कहानी
ज्योति और आलोक के मामले में अक्सर नई बातें सामने आ रही हैं. एक ओर आलोक ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से ज्योति का अफेयर है. इसी वजह से परिवार टूट रहा है. मनीष दुबे ने के खिलाफ आलोक मौर्य ने शिकायत करते हुए होमगार्ड डीजी से गुहार लगाई थी, जिस पर डीजी ने जांच के आदेश दिए थे. इस जांच के बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई हो सकती है.

ज्योति ने आलोक मौर्य पर लगाए ये आरोप
7 मई साल 2023 को ज्योति मौर्य ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 67c के तहत पति आलोक पर अपने पर्सनल मोबाइल की क्लोनिंग कर मैसेज लीक करने का आरोप लगाया है. वॉट्सएप क्लोनिंग के साथ ही फोटो, वीडियो की एडिटिंग कर रिश्तेदारों और समाज में शेयर करने का आरोप है.
यह भी पढ़ेंः मनीष दुबे की पत्नी से आलोक मौर्य ने की बात, SDM ज्योति के साथ रिश्तों के खुले कई राज
ज्योति ने आलोक के खिलाफ छवि धूमिल करने और झूठी अफवाह फैलाने, ब्लैकमेल कर भ्रम फैलाने के आरोपों के तहत 66c एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. इसके अलावा ज्योति ने अपने पति पर दहेज मांगने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं दहेज को लेकर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप है. फिलहाल अभी इस मामले में जांच चल रही है.
विवाद को लेकर क्या बोले आलोक और ज्योति के वकील?
आलोक मौर्य के वकील ह्रदय लाल ने बताया कि जैसे ही ज्योति द्वारा केस दर्ज कराया गया था, उसके कुछ दिन बाद ही आलोक से पूछताछ हुई थी. फिलहाल अभी तक आलोक से मोबाइल क्लोनिंग मामले में पूछताछ नहीं हुई है. ज्योति के वकील आदित्य सिंह ने कहा कि ज्योति ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 7 मई 2023 को fir दर्ज कराई थी. इसकी जांच चल रही है. इस मामले में अभी तक किसी प्रकार कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.