scorecardresearch
 

अगर आज चुप रहे तो कल देश की शांति खतरे में होगी: मौलाना अरशद मदनी

महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने नफरत की राजनीति को देश के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें संविधान और धर्मनिरपेक्षता को नुकसान पहुंचा रही हैं. अगर आज चुप्पी साधी गई तो कल देश की शांति खतरे में पड़ सकती है.

Advertisement
X
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (File Photo: ITG)
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी (File Photo: ITG)

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने नफरत की राजनीति को देश के लिए बड़ा खतरा बताया है। महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति ने देश को आग के ढेर पर ला खड़ा किया है. अगर आज लोग चुप रहे तो आने वाले समय में देश की शांति और सौहार्द को गंभीर खतरा हो सकता है.

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सत्ता के नशे में कुछ सांप्रदायिक ताकतें संविधान को बदलने और देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने इसे देश को तबाही की ओर ले जाने वाला रास्ता बताया. उनका कहना था कि नफरत की राजनीति देश से वफादारी नहीं, बल्कि देश के अमन और चैन से गद्दारी है.

सांप्रदायिकता के खिलाफ एकता और भाईचारे की जरूरत

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं, वे कभी भी धर्म के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हो सकते. धर्म हमेशा शांति, मोहब्बत, आपसी सम्मान और भाईचारे का संदेश देता है. नफरत और हिंसा का धर्म से कोई संबंध नहीं है.

मौलाना मदनी ने कहा कि आज देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सांप्रदायिकता के खिलाफ खड़ा हो और समाज में प्यार, एकता और भाईचारे को बढ़ावा दे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज इस नफरत के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो कल देश की शांति और सामाजिक ताने-बाने को बचाना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले धर्म के प्रतिनिधि नहीं

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संविधान के मूल्यों को समझें और देश की साझा विरासत की रक्षा करें. मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि भारत की पहचान विविधता, आपसी सम्मान और भाईचारे से है और इसे कमजोर करने वाली ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement