scorecardresearch
 

दरभंगा में छापेमारी के दौरान दारोगा पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार, एक गिरफ्तार

दरभंगा के उसरी गांव में हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर देर रात जानलेवा हमला हो गया. हमले में एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आरोपी पंचमलाल यादव पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के भाई को मौके से गिरफ्तार किया है. घायल दरोगा को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और मामले में जांच जारी है.

Advertisement
X
दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला
दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला

बिहार के दरभंगा में देर रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उसरी गांव की है. 

बहेड़ी थाने की पुलिस एक हत्याकांड में हथियार सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची थी. हमले में बहेड़ी थाना के एएसआई उपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दरअसल, बहेड़ी में हाल ही में हुए एक मर्डर केस की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस हत्या में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, वह पंचमलाल यादव नामक अपराधी ने सप्लाई किया था. इसके बाद बहेड़ी थाना की पुलिस ने कुशेश्वरस्थान थाना से सहयोग लिया और संयुक्त रूप से उसरी गांव में देर रात छापेमारी की. 

पुलिस जैसे ही पंचमलाल यादव को गिरफ्तार करने में सफल हुई, तभी गांव के दर्जनों लोगों ने अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले पुलिस को घेर कर एएसआई उपेंद्र सिंह की जमकर पिटाई की और उनके सर्विस रिवॉल्वर को छीनने की कोशिश की. 

Advertisement

हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों की तत्परता से हथियार छिनने से बच गया. भीड़ ने पंचमलाल को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति को देखते हुए अन्य पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई कर भीड़ को खदेड़ा और घायल एएसआई को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने आरोपी के भाई अवधेश यादव को मौके से गिरफ्तार किया है, जो कि गांव का पैक्स अध्यक्ष बताया जा रहा है और स्थानीय स्तर पर दबंग छवि रखता है. अवधेश पर पुलिस पर हमले और आरोपी को भगाने में सहयोग का आरोप है. 

ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचमलाल यादव पेशेवर अपराधी है और उस पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. फिलहाल पुलिस पंचमलाल यादव की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement