
पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. शहर पहुंचते ही पीएम मोदी ने हाल ही में हुई आपराधिक, रेप आदि की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, डिविजिनल कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए.
आपको बता दें कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार सुबह काशी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए. इस बीच एयरपोर्ट पर उन्होंने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, डिविजिनल कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात की.

इन अधिकारियों से पीएम ने पिछले दिनों हुई शहर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए निर्देशित किया. एयरपोर्ट पर अधिकारियों संग पीएम की बातचीत की फोटो सामने आई हैं.
मेंहदीगंज में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर सीएम योगी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. पीएम ने यहां तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया. साथ ही हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
वाराणसी के 50वें दौरे पर PM, 3880 करोड़ की लागत वाली 44 परियोजनाओं की शुरुआत
पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल हैं. पीएम ने पुलिस लाइन में ‘ट्रांजिट हॉस्टल’ और रामनगर में पुलिस बैरक तथा चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया.