प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को यूपी के गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके साथ ही वो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके मद्देनजर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ डीजीपी विजय कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
गौरतलब है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद के साथ डीजीपी विजय कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के 7 जुलाई को गोरखपुर और कुशीनगर के दौरे को लेकर बैठक की. इस दौरान गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
'किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए'
बैठक में कार्यक्रम स्थल के साथ जिन मार्गों से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा, उसके बारे में जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिए कि सुरक्षा के साथ अन्य तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने का कार्यक्रम 7 जुलाई को प्रस्तावित है. इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
गोरखपुर में पौने तीन घंटे रहेंगे पीएम मोदी
कहा कि गोरखपुर में प्रधानमंत्री को जहां जाना है, उन स्थानों का भ्रमण किया है. साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बताया कि गोरखपुर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री कुशीनगर का दौरा भी करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम गोरखपुर में 7 जुलाई को दोपहर 1.15 बजे से शाम 4 बजे तक पौने तीन घंटे रहेंगे. कुशीनगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गीता प्रेस में भी शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे.
अयोध्या से गोरखपुर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की समीक्षा के लिए वो लोग यहां पर आए हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. गोरखपुर के साथ पीएम कुशीनगर जाएंगे. दोनों स्थानों पर कांवड़ यात्रा को लेकर भी समीक्षा बैठक की गई है. अयोध्या से गोरखपुर तक कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.