scorecardresearch
 

UP: ससुराल आए दामाद की खातिरदारी के लिए खरीदी मैक्रोनी, खाते ही बिगड़ी हालत

पीलीभीत में राम भजन के घर उनके दामाद बागेश आये हुए हैं. बागेश की खातिरदारी के लिए आज सुबह नाश्ते मे मैक्रोनी बनाई गई. मैक्रोनी को बागेश की पत्नी सीता, ससुर राम भजन, सास लक्ष्मी देवी व साले साहब सुमित ने एक साथ मिलकर खाई. खाने के कुछ देर बाद दामाद बागेश लड़खड़ाने लगे.

Advertisement
X
माइक्रोनी खाने के बाद सबकी हालत बिगड़ी
माइक्रोनी खाने के बाद सबकी हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में घर आये दामाद को सुबह नाश्ते में ससुरालवालों ने मैक्रोनी बनाई. दामाद के साथ-साथ पूरे घर ने मैक्रोनी का स्वाद के मजे से चखा. खाने के कुछ देर बाद अचानक सबकी तबीयत बिगड़ गई. कुछ देर में दामाद सहित घर के और लोगों की भी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

थाना पूरनपुर के गांव तकिया दीनार पुर में राम भजन के घर उनके दामाद बागेश आये हुए हैं. बागेश की खातिरदारी के लिए आज सुबह नाश्ते मे मैक्रोनी बनाई गई. मैक्रोनी को बागेश की पत्नी सीता, ससुर राम भजन, सास लक्ष्मी देवी व साले साहब सुमित ने एक साथ मिलकर खाई. खाने के कुछ देर बाद दामाद बागेश लड़खड़ाने लगे.

फिर थोड़ी देर में पेट दर्द के साथ उल्टी व दस्त शुरू हो गई. देखते-देखते बाकी सबकी भी तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में घर के अन्य लोगों ने 108 फोन किया. फिर सभी को पूरनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां दामाद सहित 4 लोगों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.

सीएचसी पूरनपुर के इंचार्ज ने बताया कि हमारे यहां चार लोग भर्ती हुए सभी एक ही परिवार के हैं, इलाज के दौरान सभी ने बताया कि मैक्रोनी खाई है, उसके बाद सभी को उल्टी और पेट में दर्द शुरू हो गया, सभी का इलाज चल रहा है. वहीं दामाद बागेश ने बताया कि पत्नी के घर आये थे, माइक्रोनी नाश्ते में खाई थी, उसके बाद तबियत खराब हो गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement