scorecardresearch
 

पहलगाम हमले के बाद UP-नेपाल बॉर्डर पर जांच बढ़ाने के निर्देश, DGP ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा व सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर जांच बढ़ाने के निर्देश मिले हैं.

Advertisement
X
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार (फाइल फोटो)
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश पुलिस को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा व सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर जांच बढ़ाने के निर्देश मिले हैं. यह निर्देश डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से दिया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक डीजीपी ने कहा कि राज्य में कश्मीरी छात्रों, पर्यटकों और व्यापारियों के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. ताकि उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो. 

डीजीपी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों को परेशान किए जाने की कई खबरें आई हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. बयान के अनुसार, डीजीपी ने सीमा और टोल प्लाजा पर प्रभावी जांच और उचित पुलिस व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं. कुमार ने कहा कि नेपाल सीमा पर महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच और बलरामपुर जिलों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए और चेक पोस्टों पर निगरानी और सतर्कता बरती जाए.

यह भी पढ़ें: 'पति को मिले शहीद का दर्जा...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने सरकार से की मांग

वरिष्ठ अधिकारी तत्काल प्रदेश के सभी जिलों में अपनी कड़ी निगरानी में उच्च स्तरीय अलर्ट बनाए रखें. राज्य के सभी जिलों के मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन स्थलों व भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. इसके अलावा सभी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और नए किराएदारों का सत्यापन किया जाए. स्थानीय थाना स्तर पर उग्रवादियों और असामाजिक तत्वों की पहचान की जाए और उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रखी जाए और किसी भी तरह की भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट का तुरंत खंडन किया जाए. साथ ही पोस्ट करने वाले के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.कमिश्नरेट के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर स्थिति पर सतर्क नजर रखें व किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण अभ्यास भी सुनिश्चित किया जाए. संवेदनशील क्षेत्रों एवं चिन्हित हॉट स्पॉट की ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाए. सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखे जाएं व उनकी फीड सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement