यूपी के हापुड़ में 16 अगस्त 2022 को कोर्ट के बाहर हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य शूटर मनोज भाटी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. ADG जोन मेरठ की तरफ से मनोज भाटी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
शनिवार की देर रात पुलिस ने उसे हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया था. पुलिस उसे हापुड़ में हत्याकांड़ में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कराने के लिए सबली अंडरपास के पास लेकर पहुंची थी.
इसी दौरान मनोज भाटी ने पुलिस की पिस्तौल छीन कर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एसओजी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह घायल हो गए. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से मनोज भाटी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
मुठभेड़ की सूचना पर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मनोज भाटी के साथी एक लाख रुपये के इनामी बदमाश अंकित को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि हापुड़ कचहरी गोलीकांड पर मुख्यमंत्री की नजर बनी हुई थी और पुलिस शार्प शूटरों की तलाश में जुटी हुई थी. (इनपुट - देवेंद्र शर्मा)