scorecardresearch
 

Traffic Diversion: नोएडा-गाजियाबाद में चुनाव के चलते ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

11 मई को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में नगर निकाय के चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. मतदान के दौरान सुरक्षा को देखते हुए जिले में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. ऐसे में जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर इसका कोई असर न पड़े और मतदान के दौरान ट्रैफिक दुरुस्त रहे, इसके लिए नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
X
Noida traffic diversion (File Photo)
Noida traffic diversion (File Photo)

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान है. इस फेज में गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में लोग मेयर के लिए वोटिंग करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा में कुछ रास्ते बंद रहेंगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

11 मई को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में नगर निकाय के चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. मतदान के दौरान सुरक्षा को देखते हुए जिले में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही अन्तर्राज्यीय और अंतर्जनपदीय मार्गों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. 

वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में सभी दफ्तरों और शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी कर दी है, क्योंकि दादरी नगर पालिका समेत ग्रेटर नोएडा के देहात क्षेत्रों के पांच नगर पंचायत में आज वोटिंग होने वाली है. ऐसे में जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर इसका कोई असर न पड़े और मतदान के दौरान ट्रैफिक दुरुस्त रहे, इसके लिए नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.

इन मार्गों पर डायवर्जन

बुलन्दशहर, सिकन्दराबाद से आकर खेरली नहर तिराहा से दनकौर, बिलासपुर की ओर जाने वाला यातायात खेरली नहर तिराहा से कस्बा कासना होकर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने मार्ग से होकर आगे की ओर जा सकेगा.

Advertisement

दनकौर, बिलासपुर से खेरली नहर होकर बुलन्दशहर, सिकन्दराबाद की ओर जाने वाला यातायात गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने मार्ग से कस्बा कासना होकर खेरली तिराहा होकर जा सकेगा.

खुर्जा से आकर कस्बा जेवर चौक से हामिदपुर, झुप्पा, अलीगढ़, पलवल आदि की ओर जाने वाला यातायात खुर्जा अंडरपास से सबौता की ओर जाकर बैठक रेस्टोरेन्ट चौक, तहसील तिराहा से जेवर चौक होकर आगे बढ़ सकेगा.

अलीगढ़, पलवल की ओर से आकर जेवर चौक से खुर्जा की ओर जाने वाला यातायात जेवर चौक से तहसील तिराहा, बैठक रेस्टोरेन्ट चौक, सबौता चौक से खुर्जा अंडरपास होकर जाएगा.

सिकन्दराबाद की ओर से आकर कस्बा दादरी होकर कन्टेनर डिपो, सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात शिव नादर यूनिवर्सिटी बाईपास तिराहा से बाईपास होकर धूममानिकपुर तिराहा से बढ़ सकेगा.

लालकुंआ, बादलपुर की ओर से आकर कस्बा दादरी होकर कन्टेनर डिपो, सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात धूममानिकपुर बाईपास तिराहा से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

यातायात में असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement