नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नामचीन निजी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक महिला मरीज के खाने में कॉकरोच निकल आया. पीड़ित महिला के पति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें साफ तौर पर खिचड़ी में कॉकरोच दिखाई दे रहा है. घटना के अनुसार पूजा गौतम नामक महिला मरीज को सुबह 9 बजे ऑपरेशन थिएटर में भर्ती किया गया था. ऑपरेशन के बाद शाम करीब 4 बजे उन्हें बाहर लाया गया और शाम 6 बजे अस्पताल की ओर से खाने में खिचड़ी दी गई, जिसमें कॉकरोच निकला.
मरीज के पति ने अस्पताल प्रबंधन को इस गंभीर लापरवाही की जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि प्रबंधन ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद उन्होंने पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया और पुलिस को भी मामले की सूचना दी. महिला के पति के मुताबिक उन्होंने इसका वीडियो बनाया तो अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें धमकी दी.
यह भी पढ़ें: अचार में छिपकली और सब्जी से मरा कॉकरोच... अहमदाबाद से सामने आया हैरान कर देने वाला Video
परिजनों का कहना है कि यदि महिला यह खाना खा लेती, तो उसकी सेहत को नुकसान हो सकता था. फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इस वीडियो ने अस्पतालों के खाने को लेकर एक सवाल जरूर खड़ा कर दिया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि जब खाने में इस तरह की लापरवाही की जा रही है, तो इलाज में क्या ही उम्मीद की जा सकती है.