यूपी के बांदा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी अस्पताल के डस्टबिन में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन से जानकारी की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मामला बबेरू CHC का है. जहां तैनात महिला सफाईकर्मी फूलमती ने बताया, मैं अस्पताल में साफ सफाई का काम कर रही थी, उसी दौरान डस्टबिन में कूड़ा होने के चलते उसे फेंकने जाने वाली थी तो देखा कि डस्टबिन में एक नवजात शिशु पड़ा है. मैंने तत्काल डॉक्टर को सूचना दी. डॉक्टर और अन्य स्टाफ के लोग आए, देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा रहा. मरीजों का कहना है कि पता नहीं ऐसा किसने कर दिया? कोई निर्दयी ही ऐसा कर सकता है.
बबेरू कोतवाली के SHO राजकुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अस्पताल के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. डॉक्टर से जानकारियां इकट्ठा की जा रही है कि कल से अबतक किन मरीजों की डिलीवरी हुई. जांच करके मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.