scorecardresearch
 

मुज़फ्फरनगर: कॉलेज प्रोफेसर पर छात्रा से यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा ने कॉलेज प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपी प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर मानसिक दबाव डाल रहा था. मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisement
X
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज प्रोफेसर को अपनी ही छात्रा से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना जिले के एक स्थानीय कॉलेज की है, जहां आरोपी प्रोफेसर छात्रा को परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर कथित तौर पर परेशान कर रहा था.

क्या है पूरा मामला?
यह मामला मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पीड़िता बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है. उसने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने उसके साथ कई बार अश्लील हरकतें कीं और उस पर मानसिक दबाव बनाया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो प्रोफेसर ने उसे धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी, तो वह उसे प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर देगा.

पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी (SHO) अशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए गए हैं. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से भी पूरे मामले की जानकारी मांगी है.

Advertisement

यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले संस्थानों में भी किस प्रकार कुछ लोग अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, पीड़िता द्वारा समय रहते आवाज उठाना साहसिक कदम है, जिससे आरोपी पर सख्त कार्रवाई संभव हो पाई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement