scorecardresearch
 

मुरादाबाद में ऑनर किलिंग: मुस्लिम प्रेमी संग लापता हुई बहन, फिर मिली दोनों की लाश,भाइयों पर हत्या का आरोप

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में प्रेमी युगल के शव जंगल से मिलने से सनसनी फैल गई. अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के लापता होने के बाद उनकी लाशें बरामद हुईं. पुलिस जांच में ऑनर किलिंग की आशंका जताई गई है. युवती के भाइयों पर हत्या का आरोप है, जिनमें से दो को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
मुस्लिम प्रेमी संग लापता हुई बहन, फिर मिली दोनों की लाश (Photo: ITG)
मुस्लिम प्रेमी संग लापता हुई बहन, फिर मिली दोनों की लाश (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में प्रेमी युगल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दो अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक-युवती की लाशें एक साथ मिलने के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मामला थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरी सब्जीपुर का है.

तीन दिन से लापता थे काजल और अरमान

जानकारी के अनुसार, गांव उमरी सब्जीपुर निवासी काजल और अरमान तीन दिन पहले एक साथ घर से लापता हो गए थे. दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे और इसी दौरान एक ही दिन दोनों परिवारों ने थाना पाकबड़ा पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी.

मंदिर के पीछे मिली लाश

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की. इसी बीच गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित नीम करोली मंदिर के पीछे जंगल में दोनों के शव बरामद हुए. प्रेमी युगल के शव एक साथ मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालात की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिविल लाइन के साथ-साथ पीएसी बल को भी तैनात किया गया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

गुमशुदगी दर्ज के कुछ ही घंटों बाद मिले शव

ग्रामीणों के अनुसार, मृतका काजल पढ़ाई कर रही थी, जबकि अरमान भी गांव का ही रहने वाला था.ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया कि अरमान और काजल एक-दूसरे से प्रेम करते थे. आज ही परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद दोनों के शव जंगल से बरामद कर लिए गए. उन्होंने आशंका जताई कि दोनों की हत्या की गई है.

एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरीकला से एक युवक की गुमशुदगी की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके बाद आज सुबह एक युवती की गुमशुदगी की सूचना भी मिली. मालूम हुआ कि दोनों एक-दूसरे से परिचित थे. प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती के भाइयों द्वारा दोनों की हत्या की गई है.

युवती के तीन भाइयों पर मुकदमा दर्ज

एसएसपी के अनुसार, युवती के तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शवों को बरामद किया गया और पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement