यूपी के मुरादाबाद में एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. उसका सिर ट्रेन के इंजन में फंस गया, जो ट्रेन के साथ लखनऊ तक पहुंच गया. जबकि, धड़ मुरादाबाद में घटनास्थल के पास ही रह गया. जब लोगों ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में युवती का सिर फंसा देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सिर को इंजन से निकालकर जांच-पड़ताल शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, मृतका मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की निवासी थी. बीते दिन उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी थी. इस दौरान उसका सिर इंजन में फंस गया था, जबकि धड़ घटनास्थल पर ही रह गया था. ट्रेन के इंजन में फंसे-फंसे सिर करीब साढ़े तीन सौ किमी दूर लखनऊ तक आ पहुंचा, जहां लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ आई थी.
मामले में रेलवे के अधिकारियों ने बताया जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि मंगलवार देर रात मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित कांशीरामनगर फेज-2 की रहने वाली अंशू (28) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. हादसे में युवती का सिर धड़ से अलग होकर इंजन में फंस गया. धड़ घटनास्थल पर ही रह गया. वहीं, ट्रेन सिर को लेकर लगभग 350 किलोमीटर दूर लखनऊ पहुंच गई.
मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया गया, जिसमें पता चला कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थी. घटना से कुछ घंटे पहले ही परिजन उसे डॉक्टर को दिखाकर लाए थे. परिजनों को सूचित कर दिया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
उधर, मुरादाबाद जीआरपी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है. घटना 14 मई की मझोला थाना क्षेत्र की है.