scorecardresearch
 

टीम को जिताकर खुद जिंदगी की जंग हार गया गेंदबाज, आखिरी गेंद फेंकते ही पिच पर हो गई मौत- VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में क्रिकेट के एक खिलाड़ी की मौत हो गई. यहां एक टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज ने अपनी टीम को मैच तो जीता दिया, लेकिन जिंदगी की जंग हार गया. आखिरी गेंद फेंकते ही गेंदबाज की मौत हो गई.

Advertisement
X
अहमर खान जिनकी क्रिकेट मैच के दौरान हुई मौत. (File Photo:Jagat Gautam/ITG)
अहमर खान जिनकी क्रिकेट मैच के दौरान हुई मौत. (File Photo:Jagat Gautam/ITG)

मुरादाबाद के बिलारी ब्लॉक में आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान उस समय मातम पसर गया, जब आखिरी गेंद फेंकते ही गेंदबाज की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना बिलारी स्थित शुगर मिल के मैदान की है. बताया जाता है कि जहां यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टूर्नामेंट आयोजित किया गया था.

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में मुरादाबाद और संभल की टीमें आमने-सामने थीं. मुरादाबाद की टीम पहले बल्लेबाजी कर चुकी थी, जिसके बाद संभल की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. आखिरी चार गेंदों में 14 रन की जरूरत थी. मुरादाबाद की ओर से तेज गेंदबाज अहमर खान ने बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए रोमांचक ओवर डाला और अपनी टीम को 11 रन से जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्ट अटैक से तड़पता रहा कर्मचारी, मदद के बजाय मोबाइल चलाता रहा मालिक... हुई मौत

आखिरी गेंद फेंकते ही हुई मौत

जैसे ही अहमर खान ने मैच की अंतिम गेंद फेंकी, अचानक उनकी सांसें लड़खड़ाने लगीं. वह मैदान पर ही बैठ गए और कुछ ही पल बाद पिच पर लेट गए. साथी खिलाड़ियों ने घबराकर तुरंत उन्हें संभाला और वहां मौजूद डॉक्टर ने मैदान पर ही CPR देना शुरू किया. कुछ देर के लिए हलचल दिखी, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अहमर खान को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे मैदान में सन्नाटा पसर गया. मैच जीतने की खुशी मातम में बदल गई. साथी खिलाड़ी और दर्शक भी स्तब्ध रह गए. बताया जा रहा है कि अहमर खान मुरादाबाद की स्थानीय टीम के अनुभवी गेंदबाज थे और कई वर्षों से वेटरन्स क्रिकेट में सक्रिय थे. टूर्नामेंट आयोजकों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement