scorecardresearch
 

UP: वक्फ बोर्ड संशोधन के बाद मेरठ में 2661 प्रॉपर्टी चिन्हित, कई पर वर्षों से कब्जा, सुनवाई की उम्मीद

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने के बाद मेरठ में सुननी वक्फ बोर्ड की 2661 और शिया वक्फ बोर्ड की 81 प्रॉपर्टी चिन्हित की गई हैं. इनमें से कई पर लोगों ने कब्जा कर रखा है और किराया तक नहीं दे रहे. मुतवल्ली फाइज आफताब ने उम्मीद जताई है कि अब जिला स्तर पर कार्रवाई आसान होगी.

Advertisement
X
 शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन चिन्हित
शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन चिन्हित

वक्फ बोर्ड में संशोधन होने के बाद मेरठ में भी वक्फ से जुड़ी प्रॉपर्टियों की स्थिति को लेकर हलचल तेज हो गई है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रुहेल आलम ने बताया कि अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार जिले में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 2661 और शिया वक्फ बोर्ड की 81 संपत्तियां चिन्हित हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि इनमें से कोई भी प्रॉपर्टी गवर्नमेंट जमीन के रूप में चिन्हित होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ऐसी कोई प्रॉपर्टी संज्ञान में नहीं आई है.

शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां चिन्हित

वहीं नादिर अली वक्फ के मुतवल्ली फाइज आफताब ने बताया कि उनकी कई बेशकीमती प्रॉपर्टियों पर लोग कब्जा किए बैठे हैं. कुछ किराएदार तो ऐसे हैं, जिन्होंने औरों को किराए पर चढ़ा रखा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड स्थित वक्फ प्रॉपर्टी पर भी कई लोगों ने कब्जा किया हुआ है और किराया नहीं दे रहे.

बेशकीमती प्रॉपर्टियों पर लोगों का कब्जा

फाइज आफताब ने बताया कि पहले मामलों में सुनवाई मुश्किल थी, लेकिन संशोधन के बाद जब मामला जिला स्तर पर आ गया है, तो उम्मीद है कि अब प्रशासन जल्द कार्रवाई कर सकेगा. उन्होंने मांग की कि खाली कराई गई संपत्तियों पर स्कूल जैसे सामाजिक कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि कई लोग बिल का विरोध कर रहे हैं, लेकिन पहले पढ़ें और समझें कि यह बदलाव कैसे सहूलियतें ला सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement