scorecardresearch
 

प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग, कल्पवासी भागे, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

प्रयागराज के माघ मेले में सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार शाम आग लग गई, जिसमें 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं. अफरा-तफरी के बीच लगभग 50 कल्पवासियों को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाला. दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है. आसपास के शिविर भी खाली कराए गए. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement
X
नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लग गई. (Photo: Representational)
नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लग गई. (Photo: Representational)

प्रयागराज के माघ मेले में सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे चंद मिनटों में 15 टेंट और लगभग 20 दुकानें राख हो गईं. आग भड़कते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और कल्पवासी अपनी जान बचाकर बाहर भागे.

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. करीब 5 किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था. आग को काबू में करने के लिए पांच दमकल वाहन लगातार पानी की बौछार कर रहे थे. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया. आग के कारण शॉर्ट सर्किट बताए जा रहे हैं.

नारायण धाम के मुख्य शिविर में करीब 50 कल्पवासी मौजूद थे. जैसे ही आग भड़की, अंदर धुआं फैल गया और हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और दस मिनट के भीतर पांच फायर गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. फायर फाइटर्स ने कल्पवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला. तेजी से फैलती आग के खतरे के चलते आसपास के शिविर भी खाली कराए गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ मकर संक्रांति से पहले और बढ़ गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement