scorecardresearch
 

झांसी: विवाहिता ने ससुराल के बाहर किया अनशन, घर में ताला डालकर फरार हुए ससुरालवाले

झांसी के विजरवारा गांव में विवाहिता शिवांगी तिवारी ने ससुराल के बाहर तीन दिनों से अनशन पर है. आरोप है कि वह शादी के बाद से ससुराल वालों के उत्पीड़न का शिकार रही हैं. तीन दिन पहले ससुराल लौटने पर ससुराल वाले घर में ताला डालकर फरार हो गए. शिवांगी ने प्रशासन से गुहार लगाई है और अनशन जारी रखने की बात कही है.

Advertisement
X
शिवांगी तिवारी.
शिवांगी तिवारी.

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजरवारा गांव में एक अजीब घटना सामने आई है. शिवांगी तिवारी नाम की एक विवाहिता पिछले तीन दिनों से अपने ससुराल के घर के बाहर अनशन पर बैठी हुई हैं. शिवांगी का आरोप है कि उसके पति नीरज और ससुराल के अन्य लोग उसे घर में रखने से मना कर रहे हैं और घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं.

दरअसल, शिवांगी तिवारी मगरवारा की रहने वाली है. उसका कहना है कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. करीब डेढ़ साल पहले हुई उनकी शादी के बाद ही शुरू हुई परेशानियां अब गंभीर हो चुकी हैं. उत्पीड़न से तंग आकर वह कुछ समय के लिए अपने मायके चली गई थीं, लेकिन तीन दिन पहले जब वह ससुराल वापस लौटीं, तो उसे देखकर ससुरालवाले घर में ताला डालकर फरार हो गए. इसके बाद से वह खुले आसमान के नीचे भूखी और प्यासी अनशन पर बैठी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: UP: झांसी की सड़कों पर खुलेआम हिंसा, बेल्ट, घूंसे और थप्पड़ों की बरसात, Video

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले का निस्तारण किए बिना ही वहां से लौटने का फैसला किया. पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement

वहीं, शिवांगी का कहना है, हमने यहां तीन दिन बिता दिए हैं. न हमने कुछ खाया है और न ही पिया है. जब हम ससुराल पहुंचे थे, तो ससुराल वाले हमें बहला-फुसला कर इधर-उधर ले गए और फिर घर में ताला डालकर फरार हो गए. हम मायके नहीं जाना चाहते हैं. हमें वहीं रहना है जहां हमारी शादी हुई है. शादी के बाद से ही मुझे मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था. मेरे ससुर भी मुझे मारते थे, लेकिन मैंने कभी भी अपने घर को छोड़ने का नहीं सोचा.

प्रशासन से गुहार

शिवांगी ने प्रशासन से अपील की है कि वह उसके मामले में जल्द कार्रवाई करें. उनका कहना है कि जब तक उन्हें ससुराल में रहने की अनुमति नहीं मिलती, तब तक वह इस अनशन को जारी रखेंगी. शिवांगी के समर्थन में कई स्थानीय लोग भी आवाज उठा रहे हैं और उन्हें न्याय की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- अजय झा.
Live TV

Advertisement
Advertisement