उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक महिला की अर्धनग्न लाश गेहूं के खेत से बरामद हुई. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस हत्या के मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह घटना शहर से सटे गांव गिजरौली टाप की है. पुलिस ने बताया हत्या की खबर मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. मृतक महिला की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई. जांच के दौरान पुलिस को दो आरोपियों के सुराग मिले. रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इनके पास से पुलिस अवैध असलहा, कारतूस, खोखा और बाइक बरामद की गई.
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गिरोली में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई, रविवार को गेंहूं के खेत में महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली सरद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे ने टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.
एनकाउंटर के बाद घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गांव नहरोई में हुई मुठभेड़ में दोनों को पकड़ लिया गया. वारदात में शामिल तीसरे आरोपी के बारे में भी जानकारी मिली है, उसकी तलाश की जा रही है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा. आरोपियों से महिला की पुरानी पहचान थी. लेकिन इनके बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी.