scorecardresearch
 

UP: शादीशुदा महिला से बातचीत का खौफनाक अंजाम, युवक को अगवा कर 2 दिन तक बनाया बंधक, फिर...

बांदा में युवक को शादीशुदा महिला से बात करना महंगा पड़ गया. महिला के पति ने उसे फतेहपुर बुलाकर अपहरण कर लिया और चिल्ला ले जाकर दो दिन तक बंधक बनाया. तमंचे की नोंक पर गहने, नकदी और UPI से करीब तीन लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है.

Advertisement
X
महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की महिला से बातचीत करना उसके लिए भारी पड़ गया. दोस्ती के बदले उसे अपहरण, मारपीट, फिरौती और लूट का शिकार होना पड़ा. पुलिस ने मामले में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश जारी है.

मामला कानपुर निवासी दयाराम से जुड़ा है. वह नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर है और किराए के मकान में रहता है. उसी मकान में पहले बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र निवासी पिंटू उर्फ शिवगोविंद अपनी पत्नी मोना के साथ रहता था. इसी दौरान मोना और दयाराम के बीच बातचीत शुरू हो गई. जब पिंटू को इस संबंध का पता चला, तो वह पत्नी के साथ किराए का कमरा छोड़ फतेहपुर चला गया.

यह भी पढ़ें: 'मैं OBC जाति का हूं, इसलिए मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया गया', BJP विधायक की फटकार पर बांदा SDM ने किया रिएक्ट; बुलडोजर एक्शन को लेकर दी सफाई

11 जुलाई को मोना ने फोन कर दयाराम को फतेहपुर बुलाया. वहां पहुंचते ही पिंटू और उसके साथियों ने दयाराम का अपहरण कर लिया और चिल्ला ले जाकर दो दिन तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान पीड़ित से 5 लाख की फिरौती मांगी गई. तमंचे की नोंक पर उससे सोने की चेन, अंगूठी और नगदी छीन ली गई. इतना ही नहीं, UPI लिमिट के तहत दो दिन में करीब 2.99 लाख रुपये भी ट्रांसफर करा लिए गए.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

किसी तरह दयाराम पुलिस तक पहुंचा और चिल्ला थाने में मामला दर्ज कराया. ASP शिवराज ने बताया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से सोने की चेन, अंगूठी, ₹3 लाख 69 हजार 800 और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. एक अन्य आरोपी अब भी फरार है. मामले में विस्तृत जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement