उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक 40 साल के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दिलशाद (40) के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक की पत्नी शन्नो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि दिलशाद के परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिलशाद अपनी पत्नी शन्नो और दो बच्चों के साथ कांशीराम कॉलोनी में रहता था. शनिवार रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद दिलशाद तीसरी मंज़िल की बालकनी से नीचे गिर गया. परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े की बात सामने आई है. घटना की रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इसी दौरान दिलशाद बालकनी से नीचे गिरा. फिलहाल शन्नो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मृतक की बहन सायमा बानो ने आरोप लगाया है कि दिलशाद ने शन्नो से खाना मांगा था, जिस पर झगड़ा हुआ और शन्नो ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. वहीं, मां कुरैशा का भी आरोप है कि शन्नो पिछले 2-3 सालों से मोबाइल पर संदिग्ध लोगों से बातचीत करती थी, जिसे लेकर दोनों में रोज झगड़ा होता था. उन्होंने यह भी बताया कि शन्नो कई बार घर छोड़कर भाग चुकी है और दिलशाद पर हाथ भी उठा चुकी है.
दूसरी ओर, शन्नो ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दिलशाद शराब पीकर आया था और खाना खाने के बाद बालकनी से खुद कूद गया. घटना के समय वह अपने बच्चों के साथ कमरे में थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस परिजनों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.