scorecardresearch
 

फर्रूखाबाद के बाद मैनपुरी में दो छात्राओं की संदिग्ध मौत, स्कूल से लौटने के बाद हुआ था पेट में दर्द  

मैनपुरी में 12वीं कक्षा की दो छात्राओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वो जब स्कूल से लौटकर आईं तो उन्होंने पेट में दर्द और जलन की शिकायत बताई. उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई, जब परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
मैनपुरी में दो लड़कियों की संदिग्ध मौत
मैनपुरी में दो लड़कियों की संदिग्ध मौत

फर्रूखाबाद के बाद मैनपुरी में भी दो छात्राओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये छात्राएं 27 अगस्त को एटा के मलावन स्थित स्कूल से घर लौटकर आई थीं और घर पहुंचते ही उन्होंने पेट में दर्द और सीने में जलन बताई. उसके बाद दोनों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  

कुरावली थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के रहने वाले देवेंद्र सिंह यादव की 16 वर्षीय बेटी अंशिका और कुंवर सिंह की 17 साल की बेटी दिव्या सहेलियां थीं. दोनों एटा जिले के मलावन में आरकेएस इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्राएं थीं. 27 अगस्त की सुबह दोनों स्कूल की बस से पढ़ने के लिए गईं थीं.  

हत्या या आत्महत्या... फर्रूखाबाद में पेड़ से लटकी मिली दो दलित लड़कियों के पिता ने क्या बताया?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम को जब दोनों घर वापस लौटीं तो कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और दोनों को डॉक्टर के पास लेकर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. छात्राओं के शव गांव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया. 

Advertisement

मैनपुरी पुलिस ने क्या बताया? 

मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने बताया कि दो छात्राओं की कॉलेज से लौटने के बाद हालत बिगड़ी और मौत हो गई. घटना संदिग्ध है, इसलिए परिजनों को समझाकर शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

फर्रूखाबाद ग्राउंड रिपोर्ट: वो सवाल, जिनसे पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल

फर्रूखाबाद में फंदे पर लटके मिले दो युवतियों के शव  

बता दें कि फर्रूखाबाद जिले में देर रात जन्माष्टमी की झांकी देखने गई दो युवतियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिले थे. परिजनों का कहना है कि दोनों लड़कियों की हत्या की गई है, जबकि पुलिस ने हत्या और रेप की आशंका से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत की पुष्टि हुई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement