scorecardresearch
 

UP: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, जन्मदिन से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार स्विफ्ट कार में आगरा से लौट रहा था. तभी बारिश में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष की मौके पर मौत हुई. एक बच्ची घायल है.

Advertisement
X
कार के परखच्चे उड़ गए.(Photo: Pushpendra Singh/ITG)
कार के परखच्चे उड़ गए.(Photo: Pushpendra Singh/ITG)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा बेवर थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे (GT रोड) पर उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य आगरा से एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट कार से छिबरामऊ की ओर जा रहे परिवार के लोग अचानक डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गए, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर से भीषण टक्कर हो गई. हादसे की वजह बारिश को बताया जा रहा है. सड़क पर पानी भरने और वाइपर के ठीक से काम न करने के कारण चालक दीपक चौहान को सामने का दृश्य स्पष्ट नहीं दिखा, जिसके चलते गाड़ी डिवाइडर पार कर गई और सीधी कैंटर से जा भिड़ी.

यह भी पढ़ें: '...और कितने लोग मरेंगे', 17 साल में मैनपुरी के इस परिवार के 10 लोगों ने की आत्महत्या! 21 दिन पहले चाचा, 4 महीने पहले बहन, अब फंदे पर झूला युवक

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दीपक चौहान (35), उनकी पत्नी पूजा (33), मां सुजाता (50), भांजी आर्या (10) और बेटी आशी (7) शामिल हैं. हादसे में दीपक की दूसरी बेटी आराध्या (11) गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

परिवार मूल रूप से ग्राम हरिपुर कैथोली थाना किशनी का निवासी था और छिबरामऊ अपने ननिहाल लौट रहा था. मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी गणेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. सभी एक ही परिवार के हैं और बारिश के चलते वाहन अनियंत्रित हो गया था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement