scorecardresearch
 

'पहला नंबर मेरा लगा है ना...' हाथ में चप्पल लेकर महिला ने किया बवाल, पेट्रोल पंप लोगों से भिड़ी, Video

लखनऊ के गोमतीनगर में एक महिला ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना 23 जुलाई की रात की है. महिला ने पहले पेट्रोल भरवाने की जिद में न केवल कर्मचारियों से बदसलूकी की, बल्कि अन्य वाहन चालकों को भी चप्पल दिखाकर धमकाया. पुलिस ने महिला की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
चप्पल लेकर महिला ने काटा हंगामा. (Photo: Screengrab)
चप्पल लेकर महिला ने काटा हंगामा. (Photo: Screengrab)

UP News: लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम इलाके में पेट्रोल पंप पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया. इस घटना का करीब 40 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला हाथ में चप्पल लेकर पहले पेट्रोल भरवाने की जिद में कर्मचारियों से उलझती है. इसके बाद वह अन्य वाहन चालकों को भी धमकाने लगती है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला हाथ में चप्पल लेकर पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों से गाड़ियां हटाने को कह रही है. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो महिला ने उन्हें गालियां दीं. महिला का कहना था कि वह सबसे पहले पेट्रोल पंप पर आई, इसलिए पहले उसी की गाड़ी में तेल डाला जाए.

यहां देखें Video

वीडियो में एक युवक महिला से सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि जब पहले आ गई थीं, तो थीं कहां? लोगों का कहना है कि महिला नशे में धुत थी और बिना वजह के कर्मचारियों व आम लोगों से अभद्रता कर रही थी. जब किसी ने पुलिस को फोन करने की बात कही, तो महिला और अधिक आक्रामक हो गई.

यह भी पढ़ें: नशे में धुत महिला ने हाईवे पर मचाया हंगामा, रोकी गाड़ियां, आपस में भिड़ीं दो कारें, वीडियो वायरल

Advertisement

जिस युवक को महिला ने पीटा, वह वीडियो में कहता सुना गया, भाई, मना कर लो, महिला है इसलिए कुछ बोल नहीं रहा हूं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गोमतीनगर पुलिस के अनुसार, यह घटना 23 जुलाई की रात पेट्रोल पंप की है. महिला ने मौजूद लोगों से गाली-गलौज और झगड़ा किया. इस मामले की जांच के दौरान उसकी पहचान पूजा कश्यप निवासी गोमतीनगर लखनऊ के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि पूजा कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement