scorecardresearch
 

लखनऊ में बीच सड़क पर कैसे हो गया 7 मीटर लंबा और 5 मीटर गहरा गड्ढा? PWD ने बताई वजह

लखनऊ से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर 7 मीटर लंबा और 5 मीटर गहरा गड्ढा हो गया है. इस गड्ढा में एक कार भी फंस गई थी, जिसे क्रैन के जरिए बचाया गया था. अब इस पर लोक निर्माण विभाग की ओर से सफाई आई है.

Advertisement
X
बीच सड़क पर कैसे हो गया इतना बड़ा गड्ढा?
बीच सड़क पर कैसे हो गया इतना बड़ा गड्ढा?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके में बीच सड़क पर एक इतना बड़ा गड्ढा हो गया, जिसमें वहां से गुजर रही एक कार फंस गई थी. हालांकि उस कार को क्रैन की मदद से खाई में गिरने से बचा लिया गया था, लेकिन इसकी वजह से लोक निर्माण विभाग की बड़ी किरकिरी हुई थी. पीडब्ल्यूडी की ओर से इसको लेकर सफाई भी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा कैसे हुआ. 

पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, सड़क के नीचे से पड़ी हुई जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह सड़क के नीचे से लगातार मिट्टी धंस रही थी. यही कारण है कि सड़क का बेस क्षतिग्रस्त हो गया और रास्ता धंस गया. इसकी मरम्मत के लिए जल निगम की कार्यदायी संस्था को घटनास्थल पर बुलाया गया है. 

लखनऊ में फट गई सड़क, बीच रास्ते में ही लटक गई आधी गाड़ी, देखें VIDEO

7 मीटर, 5 मीटर गहरा गड्ढा 

लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 3 मार्च को गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्डा जाने वाले रास्ते पर अचानक 7 मीटर लंबा, 5 मीटर चौड़ा और करीब 5 मीटर गहरा गड्ढा हो गया था. जिसकी वजह से आने-जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया.  

Advertisement

PWD के इंजीनियरों ने लिया संज्ञान 

इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने तत्काल संज्ञान लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि रास्ते की लेपित सतह से गहराई में पड़ी हुई जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था. जिसकी वजह से मिट्टी धंस गई और रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया.  

स्वेज नहर कंपनी ने काम शुरू किया 

जल निगम की कार्यदायी संस्था स्वेज कंपनी द्वारा सीवर लाइन से हो रही लीकेज की मरम्मत के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. जल निगम द्वारा सीवर लाइन से हो रहे रिसाव की मरम्मत कराते हुए रिस्टोरेशन का कार्य कराया जाएगा. रिस्टोरेशन का कार्य पूरा होते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का रास्ता पूरा करा दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement