scorecardresearch
 

बिना जांच के मिला फिटनेस सर्टिफिकेट, इमरजेंसी गेट की जगह लगाई सीट… लखनऊ बस अग्निकांड में खुली सिस्टम की पोल

लखनऊ के किसान पथ पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग ने पांच लोगों की जान ले ली. इस घटना के बाद जांच में सामने आया कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट बिना फिजिकल वेरिफिकेशन और सुरक्षा जांच के ही जारी कर दिया गया था. इमरजेंसी गेट की जगह आरामदायक सीटें लगा दी गई थीं. हादसे के पीछे लापरवाही दिखाई दे रही है.

Advertisement
X
लखनऊ में बस में लगी थी आग.
लखनऊ में बस में लगी थी आग.

यूपी की राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर बीते दिनों हुए स्लीपर बस हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई थी. इस मामले ने अब परिवहन व्यवस्था की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है. हादसे के बाद हुई जांच में सामने आया है कि जिस बस में आग लगी, उसे बिना भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) के ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया था. यह प्रमाणपत्र फोटो के आधार पर दिया गया था, न तो बस का सीट लेआउट देखा गया और न ही इमरजेंसी गेट की पुष्टि की गई.

जानकारी के अनुसार, बस हादसे की जांच के बाद गोरखपुर के तत्कालीन संभागीय निरीक्षक (RI) राघव कुमार कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया गया है. वह अब बरेली में तैनात हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. इस पूरे मामले की जांच में सामने आया है कि फोटो के आधार पर बिना सीट का लेआउट देखे, बिना इमरजेंसी गेट के ही बस को फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया गया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: यशोभूमि फ्लाईओवर के पास आपस में टकराने के बाद दो कार में लगी आग, जिंदा जल गया शख्स

घटना की जांच में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई, वह यह है कि बस में इमरजेंसी गेट की जगह आरामदायक सीटें लगाई गई थीं, जिससे आग लगने के बाद कई यात्री निकल ही नहीं पाए. आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. जिन लोगों की मौत हुई, वे संभवतः नींद में ही थे और उन्हें भागने का मौका तक नहीं मिला.

Advertisement

बस चालक रामशंकर यादव और परिचालक नीरज की पहचान हो चुकी है, लेकिन घटना के बाद से दोनों फरार हैं. उनके मोबाइल फोन बंद हैं और पुलिस टीमें बिहार के बेगूसराय और दिल्ली में उनकी तलाश कर रही हैं. इस 'फिटनेस फ्रॉड' ने सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया है. सरकार ने इस पूरे मामले में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement