scorecardresearch
 

लखनऊ: खुद मामूली हकीम, पत्नी प्राइवेट टीचर, बेटी रहती है विदेश में... आर्म्स सप्लायर सलाउद्दीन उर्फ लाला के बारे में चौंकाने वाले खुलासे

बताया जा रहा है कि सलाउद्दीन उर्फ लाला असलहों का बड़ा जानकार और कारीगर है. मलिहाबाद व आसपास के कई हथियार शौकीन अपने असलहे उससे ठीक कराने आते थे. वह कबाड़ से असलहे बना देता था.

Advertisement
X
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में सलाउद्दीन उर्फ लाला
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में सलाउद्दीन उर्फ लाला

असलहा तस्करी के कनेक्शन में लखनऊ से गिरफ्तार सलाउद्दीन उर्फ लाला से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि सलाउद्दीन असलहों का बड़ा जानकार और कारीगर है. मलिहाबाद व आसपास के कई हथियार शौकीन अपने असलहे उससे ठीक कराने आते थे. 

इतना ही नहीं सलाउद्दीन उर्फ लाला लखनऊ के कबाड़ मार्केट से बंदूक के कल पुर्जे जोड़कर नई गन बना लेता था. उसके घर से बरामद बरामद हुई एयर गन को भी मॉडिफाई कर .22 की घातक बंदूक में बदलने का शक है. सलाउद्दीन के पास से बरामद 7 एयर गनों की पुलिस के आर्मोरर से जांच होगी. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ के मलिहाबाद में सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर पर रेड, कारतूस और असलहों का जखीरा बरामद

वहीं, सलाउद्दीन की कॉल डिटेल में कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के भी नंबर सामने आए हैं. पाकिस्तान के नंबरों से लगातार उसकी बातचीत होती थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में उसके कई रिश्तेदार रहते हैं, जिनसे वो बातचीत करता रहता था. 

यूपी एसटीएफ को शक है कि सलाउद्दीन रिश्तेदारों की आड़ में असलहा तस्करी करने वाले गैंग से डील कर रहा था. स्थानीय स्तर पर हकीम का काम करने वाले सलाउद्दीन के रहन-सहन और शौक से पुलिस का शक गहराया, जिसके बाद उसके घर पर दबिश देकर हथियारों के जखीरे का भंडाफोड़ किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, राइफल समेत कई हथियार बरामद

सलाउद्दीन खुद मामूली हकीम है, उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर है, लेकिन उनकी एक बेटी शादी के बाद नॉर्वे में तो दूसरी बेटी इंटीग्रल की पढ़ाई कर रही. मामूली कमाई वाले परिवार के लिए इतने हाई फ़ाई तरीके से रहना आसान नहीं होता. 

पुलिस को शक है कि असलहों का जानकार सलाउद्दीन आर्म्स सप्लाई के साथ-साथ एयर गन को भी जानलेवा बंदूक में तब्दील कर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेक्सस से जुड़ा है. फिलहाल, लखनऊ पुलिस सलाउद्दीन को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement