उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से तीन तलाक से जुड़ा मामला सामने आया है. यहां बसंतकुंज कॉलोनी की रहने वाली महिला को उसके एनआरआई पति ने वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने इस मामले में अपने पति के साथ-साथ ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, शबाना नाम की महिला का निकाह 2009 में मोहम्मद तौहीद से हुआ था. मोहम्मद तौहीद वर्तमान में विदेश में नौकरी कर रहा है. शबाना का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल में उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. सास खातून निशा, ननद हसीन बानो और ननदोई अब्दुल खालिद समेत अन्य परिजन उस पर दहेज लाने का दबाव बनाते थे. शबाना ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो पति उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.
यह भी पढ़ें: CAA, तीन तलाक, UCC और अब वक्फ बिल... मुस्लिम समाज से जुड़े वो फैसले जहां तीव्र विरोध के बावजूद अडिग रही मोदी सरकार
इस बीच एक दिन अचानक उसके पति ने वॉट्सएप पर तलाक का मैसेज भेज दिया. इस बात से स्तब्ध शबाना ने जब परिजनों को जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस के पास जाने की सलाह दी. शबाना ने ठाकुरगंज थाने में पति और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में डीसीपी वेस्ट जोन विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति मोहम्मद तौहीद, सास खातून निशा, ननद हसीन बानो, ननदोई अब्दुल खालिद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.