scorecardresearch
 

हुड़दंग, महिलाओं से बदसलूकी... बारिश की मस्ती के बीच अदब के शहर लखनऊ को शर्मसार करते 4 Videos

तहज़ीब और अदब के शहर लखनऊ से बारिश के बाद जो वीडियो सामने आए, उन्होंने शहर को शर्मसार कर दिया. गोमती नगर इलाके में अंबेडकर पार्क के सामने सड़क पर जब पानी भरा तो वहां मौजूद युवकों ने कार और बाइक सवारों से बदसलूकी की. उनके ऊपर बारिश का गंदा पानी फेंका और इतना ही नहीं उन्हें इस गंदे पानी में गिरा भी दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.

Advertisement
X
लखनऊ की सड़कों पर बारिश के बाद हुड़दंग
लखनऊ की सड़कों पर बारिश के बाद हुड़दंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी में अंबेडकर पार्क के सामने बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, जिसके बाद वहां युवकों का हुड़दंग दिखाई दिया. इन हुड़दंगियों ने बाइक पर युवक के साथ गुजर रही महिला के साथ बदसलूकी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा बारिश के बाद कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें अदब के शहर के युवक बदसलूकी करते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने इन हुड़दंगियों पर लाठियां भी भांजी. इसके अलावा पुलिस ने एक्शन लेते हुए गोमती नगर थाने में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधआर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

अंबेडकर पार्क के सामने जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, वो एक बाइक सवार का है, जो एक महिला के साथ जा रहा था. वहां खड़े युवकों ने उन पर सड़क पर भरा हुआ वही बारिश का गंदा पानी फेंका. उनकी बाइक को आगे बढ़ने से रोका और पीछे से बाइक खींची. उन्होंने तब तक हुड़दंग मचाया, जबतक कि महिला और पुरुष बाइक से गिर नहीं गए. इस घटना का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें लोग महिला से अभद्रता करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  

इन हुड़दंगियों ने वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग को भी नहीं छोड़ा, जोकि स्कूटी लेकर सड़क से जा रहा था. एक तो वो पहले से ही परेशान था ऊपर से ये हुड़दंगी उन पर पानी फेंक रहे थे. इसका जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि युवक पैदल स्कूटी को खींच रहा है, लेकिन ये युवक लगातार उन पर पानी उछाल रहे हैं. इतना ही नहीं उनमें से एक युवक ने गाड़ी को धक्का भी दे दिया और बुजुर्ग अपनी स्कूटी को संभाल नहीं सके और गिर गए. इसके बाद वो धीरे-धीरे स्कूटी खींचते हुए वहां से निकले. 

Advertisement

ऐसा नहीं है कि ये युवक केवल बाइक वालों को ही निशाना बना रहे हों. इन्होंने वहां से धीमी स्पीड से गुजरने वाली कारों को भी नहीं छोड़ा. चूंकि सड़क पर पानी भरा हुआ था, इसलिए गाड़ियां ज्यादा तेज नहीं चल पा रही थीं तो युवक उन कारों पर भी हाथों से पानी उलीच रहे थे. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब किसी ने कार का गेट खोल दिया तो वो उन्होंने जबरदस्ती गेट पकड़ लिया और लगातार वही बारिश का गंदा पानी कार के अंदर फेंकते रहे. इस दौरान कार सवार लोग लगातार गेट लगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन पानी इतना ज्यादा फेंका जा रहा है कि वो गेट नहीं लगा पा रहे.  

जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हुड़दंगियों की हुड़दंग देखा तो फिर पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी और सड़क से खदेड़ा. इस दौरान हुड़दंगियों का सड़क से भागते हुए वीडियो भी सामने आया है कि किस तरह पुलिस की लाठियां खाने के बाद वो वहां से भाग रहे हैं.  

लखनऊ में बुधवार को हुई थी मूसलाधार बारिश 

बता दें कि लखनऊ में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई. बारिश के बाद यूपी की राजधानी पानी-पानी हो गई. इतना ही नहीं मॉनसून सत्र के दौरान यूपी विधानसभा में भी पानी घुस गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भर गया. इससे विधायकों/नेताओं/स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हजरतगंज इलाके में भी भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं. सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दिया. घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हुईं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement