
लखनऊ में एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर की पत्नी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. लेकिन मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसे मार कर लटकाया गया है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल जारी है.
पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स वाटर एस्केप कॉम्प्लेक्स का है, जहां मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर अनुराग सिंह की पत्नी मधु सिंह (25) का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मधु ने फांसी लगा ली. घटना रविवार रात 8 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इसकी सूचना सोमवार दोपहर को दी गई. अनुराग ने नौकर की मदद से मधु का शव को फंदे से उतारा.
मृतका के पिता फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर सुसाइड का रूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही अनुराग दहेज की मांग कर रहा था और मधु को लगातार प्रताड़ित करता था. मधु के प्रेग्नेंट होने पर भी मारपीट जारी रही और जबरन गर्भपात कराया गया.
फतेह बहादुर ने आगे कहा कि अनुराग के अन्य लड़कियों से संबंध थे, जिसकी वजह से भी वह बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था. आखिर में बेटी ने मौत को गले लगा लिया, इसलिए अनुराग के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

बकौल फतेह बहादुर सिंह- 25 फरवरी 2025 को दोनों की शादी हुई थी. दहेज की मांग पूरी न होने पर मधु कुछ समय तक मायके में रही. बाद में होली के दिन अनुराग उसे वापस अपने घर ले गया, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई. रविवार रात मधु ने अपनी बड़ी बहन प्रिया को कॉल कर मारपीट की जानकारी दी थी. इसके बाद सुबह से कोई संपर्क नहीं हो पाया.
मृतका के पिता फतेह बहादुर का आरोप है कि रात में ही मधु की हत्या कर दी गई और सुसाइड दिखाने के लिए अगले दिन सूचना दी गई. हालांकि, पुलिस अभी इसे आत्महत्या मानकर चल रही है.
मामले में DCP ईस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि अनुराग सिंह करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था. घटना की रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतका के पिता के आरोपों के बाद हत्या की एंगल से भी जांच शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.