उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. पीड़िता के अनुसार उससे दहेज में एसी और कार की मांग की जा रही थी और न देने पर उसे जलाकर मारने की कोशिश भी की गई.
दरअसल, काकोरी की रहने वाली पीड़िता का निकाह करीब दो साल पहले हरदोई के संडीला निवासी वसी अहमद से हुआ था. महिला का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति और ससुराल के अन्य लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उसकी छह महीने की बच्ची के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.
यह भी पढ़ें: मारपीट के बाद बीवी को दिया तीन तलाक, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
28 मई को पति ने तलाक देकर घर से निकाला
27 मई को दहेज को लेकर महिला की बुरी तरह पिटाई की गई और उसे आग लगाकर मारने का प्रयास किया गया. इस घटना के बाद महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. हालांकि, आरोपी पति ने माफी मांगकर उस समय समझौता कर लिया था.
वहीं, अगले ही दिन यानी 28 मई को परिजनों की मौजूदगी में महिला को गालियां दी गईं और पति ने उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.