scorecardresearch
 

Lucknow: नगर निगम के दफ्तर में हेलमेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी, जानिए क्या है वजह?

बताया जा रहा है कि छत का प्लास्टर गिरने से ऐसे हालात हो गए हैं कि कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं. डर के चलते लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
दफ्तर में हेलमेट पहनकर बैठा कर्मचारी
दफ्तर में हेलमेट पहनकर बैठा कर्मचारी

लखनऊ में नगर निगम के दफ्तर की एक फोटो चर्चा में है. इस फोटो में कर्मचारी हेलमेट पहनकर लैपटॉप पर काम करता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि छत का प्लास्टर गिरने से ऐसे हालात हो गए हैं कि कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं. गनीमत रही की प्लास्टर गिरते समय कोई भी कर्मचारी नीचे मौजूद नहीं था. लेकिन अब डर के चलते कर्मचारी हेलमेट पहनकर ऑफिस में काम कर रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, ये लखनऊ के नगर निगम जोन 3 का दफ्तर है. इसकी बिल्डिंग काफी पुरानी है. अक्सर यहां पर प्लास्टर या ईंट गिर जाया करती है. घटना वाले दिन अचानक से कैश काउंटर के ऊपर छत से एक प्लास्टर गिर गया. इसके कुछ देर बाद दूसरी जगह का प्लास्टर गिरा. 

ये देखकर वहां पर काम कर रहे कर्मचारी दहशत में आ गए. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई लेकिन अभी तक मरम्मत का काम शुरू नहीं किया जा सका है. जिसके चलते लोग हेलमेट पहनकर ऑफिस में काम कर रहे हैं. ताकि, सिर पर चोट लगने से बचा जा सके. 

लखनऊ के नगर निगम जोन 3 का दफ्तर

नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने बताया कि जिस तरीके के हालात हैं काम करना मुश्किल है. इससे पहले भी अधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक उसका संज्ञान नहीं लिया गया. मुख्यालय समेत अन्य जनरल कार्यालय की मरम्मत करने के लिए कहा गया था. कुर्सी, स्टेशनरी, पीने का पानी आदि पर भी कोई काम नहीं हुआ. 

Advertisement

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के मुताबिक, जो भी नगर निगम के जोन ऑफिस हैं वहां की रिपोर्ट मंगाई गई है. स्टेटस रिपोर्ट बनाने के बाद जिस प्रकार का रिपेयरिंग का काम है वह एक साथ शुरू किया जाएगा. जल्द ही यह परेशानी दूर हो जाएगी. 
 

Advertisement
Advertisement