scorecardresearch
 

लखनऊ में ठेकेदार की गला रेतकर हत्या, रुपयों के विवाद में चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के गुडम्बा इलाके में ठेकेदार उमाशंकर सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वह सुल्तानपुर के निवासी थे और किराए पर रह रहे थे. पुलिस ने हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी और आपसी रंजिश बताई जा रही है. आरोपियों से खून से सना हथियार भी बरामद हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार की हत्या से सनसनी फैल गई. मंगलवार को अर्जुन एन्क्लेव स्थित मकान में 45 वर्षीय उमाशंकर सिंह का शव खून से लथपथ हालत में मिला. वह सुल्तानपुर के रहने वाले थे और दो महीने से पहली मंजिल पर किराए पर रह रहे थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की. बुधवार को डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया.

ठेकेदार की हत्या से सनसनी

पुलिस के मुताबिक, रुपयों के लेनदेन और आपसी रंजिश को लेकर चार लोगों ने मिलकर उमाशंकर की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया गया कि आरोपियों ने शराब के नशे में पहले गाली-गलौज को लेकर नाराजगी जताई और फिर पूर्व नियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय कुमार चौहान और शिवा सिंह उर्फ शिवराम सिंह (दोनों सुल्तानपुर निवासी) के साथ कविनन्दन सिंह उर्फ छोटू और अभिनन्दन सिंह (दोनों प्रतापगढ़ निवासी) शामिल हैं. इन्हें बेहटा फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया.

चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Advertisement

आरोपियों की निशानदेही पर अतरौली गांव से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें खून से सने दो चापड़, एक सूजा और एक कुर्ता मिला. इन साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में आयुध अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गईं. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गुडम्बा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement