लखनऊ का बीबीडी थाना क्षेत्र इन दिनों अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. जहां एक तरफ पुलिसकर्मी खुद कानून हाथ में ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दबंग खुलेआम बाजार में गोली चला रहे हैं. इन दोनों ही स्थितियों में आम लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है.
बीते रविवार को बीबीडी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने नाबालिग लड़की को छत से नीचे फेंक दिया. इस घटना में लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई. आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है.
पुलिसकर्मी ने नाबालिग लड़की को छत से नीचे फेंका
अब इसी थाना क्षेत्र से गुरुवार शाम को एक और गंभीर मामला सामने आया है. परीक्षा देकर हॉस्टल लौट रहे छात्रों पर कुछ दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला किया और खुलेआम पिस्टल लहराकर फायरिंग की. पीड़ित छात्र राहुल शर्मा ने बताया कि देवरिया निवासी निहाल सिंह नाम के युवक ने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी. राहुल ने 5 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
दूसरे छात्र नीरज सिंह ने बताया कि उन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और गोली चलाई गई. नीरज का कहना है कि पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की. तीसरे पीड़ित अभिषेक ने बताया कि उन पर भी जानलेवा फायरिंग हुई लेकिन वह किसी तरह बच निकले.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
छात्रों का कहना है कि बीबीडी थाना क्षेत्र में बाहरी छात्रों को आए दिन धमकाया और मारा-पीटा जाता है. पुलिस अक्सर मूकदर्शक बनी रहती है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.