scorecardresearch
 

लखनऊ में चोरी हुआ हेलमेट, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत तो कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक गजब मामला सामने आया है. जहां पर हेलमेट चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस हेलमेट चोरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में यूं तो भैंस, कुत्ते, बाइक, साइकिल, मोबाइल, पर्स सहित अन्य वस्तुओं की चोरी की एफआईआर सुर्खियां बन चुकी हैं. लेकिन अब लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में चोरी की अनूठी एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हेलमेट चोरी को लेकर दर्ज हुई है.

17 अगस्त को चोरी हुआ था हेलमेट 

 लखनऊ के अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडे का हेलमेट चोरी हो गया. दर्ज एफआईआर के अनुसार बीते 17 अगस्त को प्रेम प्रकाश पांडे जीपीओ में एक नोटिस की रजिस्ट्री करने गए थे. प्रेम प्रकाश पांडे बाहर आए तो बाइक पर लगा उनका हेलमेट चोरी हो गया था. आसपास के लोगों से पूछा गया तो पता चला दो लोग हेलमेट उठा कर ले गए हैं. प्रेम प्रकाश पांडे ने जीपीओ में लगे सीसीटीवी देखने की कोशिश कि लेकिन बिना एफआईआर के सीसीटीवी नहीं देखने दिया गया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ-पटना-भोपाल में कल होगी बारिश, दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा साफ, जानें मौसम का हाल

इसके बाद उन्होंने स्थानीय चौकी से लेकर थाने तक गुहार लगाई लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद वकील साहब ने कोर्ट में केस दर्ज करने के लिए अर्जी डाल दी.इसी अर्जी पर सुनवाई के बाद लखनऊ कोर्ट ने एफआईआर  दर्ज करने का आदेश दे दिया है. कोर्ट के इसी आदेश पर हजरतगंज थाने में हेलमेट चोरी की अनोखी एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है. सोमवार को पुलिस टीम जीपीओ जाकर सीसीटीवी खंगालेगी और हेलमेट चोरों की तलाश तेज होगी. हेलमेट चोरी की यह खबर शहर में चर्चा का विषय बन गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement